25 हजार रूपये का इनामी बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार
21 अप्रैल को हुयी मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग करने के बाद फरार हो गया था।;
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले में वांछित 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त कल्लन उर्फ साबिर पुत्र तन्ने उर्फ जुम्मन निवासी ग्राम कुरैशी का पुरवा मजरे राहाटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को आज तड़के थाना क्षेत्र लालगंज के राजेंद्र चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से 01 अदद तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार बदमाश कल्लन 21 अप्रैल को हुयी मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग करने के बाद फरार हो गया था।
पुलिस सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार कल्लन के विरुद्ध थाना लाल गंज , उदय पुर और कोतवाली देहात में लूट, हत्या का प्रयास गुंडा ,गंगेस्टर एक्ट जैसे 1 दर्जन मुक़दमे पंजीकृत है।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा शातिर अभियुक्त कल्लन उर्फ साबिर उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।