मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली- दो फरार-तमंचा एवं बाइक बरामद

सूचना मिलते ही गठित की गई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी कर ली।

Update: 2025-09-24 08:05 GMT

शामली। बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में झिंझाना थाना पुलिस ने एक बदमाश को पैर में गोली मारकर घायल करते हुए गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाश के दो अन्य साथी भागने में कामयाब रहे। मुठभेड़ में महिला पुलिस कांस्टेबल भी शामिल रही है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद शामली की झिंझाना थाना पुलिस की मंगलवार की देर रात बदमाशों के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए गांव केरटू के नजदीक बदमाशों के होने की जानकारी मिली थी।

सूचना मिलते ही गठित की गई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने जब बदमाशों को सरेंडर के लिए कहा तो वह गोली चलाने लगे। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही में जब सूक्ष्म फायरिंग की तो पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो कर जमीन पर गिर पड़ा।


बदमाश के घायल होते ही मुकाबला कर रहे दो अन्य बदमाशों का धैर्य जवाब दे गया और वह पुलिस को चकमा देते हुए जंगल में घुसकर फरार हो गए।

पुलिस ने घायल हुए बदमाश के कब्जे से एक देसी तमंचा, एक बाइक और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। कैराना सीओ श्याम सिंह ने मुठभेड़ में बदमाश के घायल होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस मुठभेड़ में महिला कांस्टेबल डोली ठाकुर की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।Full View

Similar News