स्मैक बेच रही महिला तस्कर गिरफ्तार- 25 लाख की स्मैक बरामद
क्राइंम ब्रांच पुलिस ने स्मैक की तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।;
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में क्राइंम ब्रांच पुलिस ने स्मैक की तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मुखबिर की मदद से पड़ाव स्थित नये पुल के समीप स्मैक बेचने के फिराक में खड़ी एक महिला को धेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 252 ग्राम स्मैक बरामद किया गया, जिसकी बाजार मूल्य करीब 25 लाख है। उन्होंने बताया कि इस महिला को पूर्व में भी स्मैक के साथ पकड़ा गया। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में मादक पदार्थ बेचने के लगभग बीस केस दर्ज हैं।
वार्ता