कॉलेज में की थी हत्या- फिर जफ़र सुपारी के पास पंहुचा था माफिया खान मुबारक
अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन गैंग का सदस्य रहा कुख्यात माफिया खान मुबारक की बीमारी के चलते जिला अस्पताल में मौत हो गयी
हरदोई। अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन गैंग का सदस्य रहा कुख्यात माफिया खान मुबारक की बीमारी के चलते जिला अस्पताल में मौत हो गयी। वह पिछले दो साल से हरदोई जिला कारागार में निरूद्ध था।
चिकित्सकों के मुताबिक खान मुबारक निमोनिया से पीड़ित था। सोमवार को उसकी तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। खान मुबारक को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जुलाई 2017 को लखनऊ के पीजीआइ क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उसके पास से कई आधुनिक असलहे भी मिले थे। खान मुबारक अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन गैंग का मुख्य हिस्सा था। उसके खिलाफ अपहरण, हत्या व अन्य संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उसे प्रशासनिक आधार पर छह मार्च 2020 को लखनऊ जेल से हरदोई जेल शिफ्ट किया गया है।
खान मुबारक मूलतः यूपी के अम्बेडकरनगर का रहने वाला है। वह इलाहबाद विश्विद्यालय का छात्र था तब उसने पहली हत्या की थी। उसके बाद वह अपने भाई जफर सुपारी के पास मुम्बई भाग गया। जफर सुपारी भी छोटा राजन के लिए काम करता था। उसी ने खान मुबारक की छोटा राजन से पहली बार मुलाकात कराई थी। इसके बाद वह छोटा राजन का विश्वासपात्र बन गया और उसके इशारे पर हत्या व रंगदारी जैसे अपराध करने लगा।
हरदोई जिला कारागार में बंद खान मुबारक पिछले कुछ दिन से बीमार चल रहा था और उसका उपचार जिला कारागार के अस्पताल में चल रहा था जहां मेडिकल कालेज के डॉक्टरों की टीम उसका नियमित चेकअप कर रही थी। आज सुबह भी मेडिकल कालेज के डॉक्टर उसको देखने जिला कारागार में गए थे । दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसे सांस लेने में दिक्कत होने पर मेडिकल कालेज में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ लाया गया था जहाँ चार बजे उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ और फिजिशियन डॉ पंकज मिश्रा के मुताबिक डबल निमोनिया के संक्रमण से उसकी मौत हुई है।
वार्ता