दो वाहनों में जोरदार टक्कर- एक की दर्दनाक मौत- अन्य रेफर

दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत तो कई गंभीर रूप से घायल हो गये

Update: 2023-05-15 06:47 GMT

सहारनपुर। जनपद के थाना बेहट इलाके में दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत तो कई गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बेहट इलाके के गांव बाबैल में दो खनन वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक की दर्दनाक मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

Similar News