सरकारी नौकरियों में कोटा खत्म करने को लेकर फिर भड़की हिंसा- 32 की मौत

इस हिंसा में 32 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि सरकार ने पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया है।;

Update: 2024-08-04 14:25 GMT

नई दिल्ली। सरकारी नौकरियों में कोटा खत्म करने को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बीच आज बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में 32 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि सरकार ने पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया है।

गौरतलब है कि पिछले एक महीने से बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कोटा खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शन चल रहे हैं। बताया जाता है कि इसी बीच आज बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर हजारों प्रदर्शनकारी बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच प्रदर्शन कर रहे छात्रों और बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई।

बताया जाता है यह झड़प इतनी हिंसक थी कि इसमें अब तक 32 लोगों की जान चली गई है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर - भीतर करने के लिए आंसु गैस के गोले छोड़ने के साथ-साथ स्टन ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया। देर शाम होते-होते बांग्लादेश सरकार ने अनिश्चित काल के लिए राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। बताया जाता है कि सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली को खत्म करने को लेकर चल रहे प्रदर्शन में अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है।

Similar News