गांव में मूर्ति लगाने को लेकर बवाल- अनावरण करने गए मंत्री हुए जख्मी

पत्थरबाजी की यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब मूर्ति का अनावरण करने के बाद मंत्री अपनी कार में बैठ रहे थे।

Update: 2024-02-19 11:59 GMT

नई दिल्ली। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने को लेकर हुए विवाद में अनावरण करने के बाद हुए पथराव में घायल हुए मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्थरबाजी की यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब मूर्ति का अनावरण करने के बाद मंत्री अपनी कार में बैठ रहे थे।

सोमवार को गोवा के साओ जोश डी एरियाल गांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने को लेकर बवाल हो गया है। सोमवार 19 फरवरी को जब मराठा सम्राट की 394 जयंती पर राज्य भर में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत दोपहर के समय छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण करने के बाद मंत्री सुभाष पहल देसाई वापस लौट के लिए अपनी कर में बैठ रहे थे तो उसी समय मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने उनकी गाड़ी के ऊपर पथराव कर दिया।

इस दौरान कुछ पत्थर मंत्री को लगे जिससे वह जख्मी हो गए। समाज कल्याण मंत्री सुभाष पहल देसाई ने कहा है कि सांप्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए वह इस बवाल के बावजूद पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज नहीं करायेंगे।

Tags:    

Similar News