अंबेडकर शोभायात्रा के दौरान भिड़े दो पक्ष- हुआ पथराव- मौके पर पहुंची पुलिस

अम्बेडकर शोभायात्रा निकालने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए।दोनो पक्षों में हुए विवाद में पथराव भी हुआ।

Update: 2023-04-14 15:28 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगला भरतिया में आज अम्बेडकर शोभायात्रा निकालने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए।दोनो पक्षों में हुए विवाद में पथराव भी हुआ।

पुलिस के अनुसार यात्रा के दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गये लेकिन कोई हताहत नही हुआ। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे एसपी सिटी मार्तन्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि गांव में विवाद उस समय हुआ जब कि एक गुट द्वारा अपरंपरागत तरीके से अम्बेडकर जयन्ती पर शोभायात्रा निकालने का प्रयास किया गया जिसका दूसरे गुट ने विरोध किया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है तथा स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। चूंकि शोभा यात्रा अपरंपरागत थी इसलिए उसे रोक दिया गया है तथा गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

वार्ता

Similar News