बारातियों से भरी पिकअप पलटने से हुई दो की मौत- 15 घायल

Two killed - 15 injured due to overturning of a pickup filled with wedding processions

Update: 2022-05-03 17:12 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा-झिरिया पुल के बीच आज बारातियों से भरी एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बनी खंती में गिर जाने से उसमें सवार दूल्हे के पिता समेत दो लोगों की मौत हो गयी और पंद्रह लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह झिरिया निवासी राम सिंह अहिरवार के बेटे मुकेश अहिरवार की बारात पिकअप वाहन से झिरिया से ग्राम निमोन पड़वार बारात जा रही थी। इसमें दूल्हे के पिता समेत 25 बाराती सवार थे। निमोन पड़वार जाते समय रास्ते में सेमरा के पास अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बनी खंती में गिर गयी। दुर्घटना में घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि बारात लेकर जा रहा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। घटना में दूल्हे के पिता राम सिंह अहिरवार (65) और गोलू (17) दोनों निवासी झिरिया की मौत हुई है। वहीं, करीब 15 बाराती घायल हुए हैं। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


Similar News