रेलवे के दो घूसखोर अफसर गिरफ्तार- सीबीआई की कार्रवाई से हड़कंप
बिल पास करने की एवज में दोनों घूसखोर अफसर रिश्वत वसूल रहे थे।
आगरा। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत रेलवे निर्माण विभाग के रिश्वतखोर दो अफसरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। बिल पास करने की एवज में दोनों घूसखोर अफसर रिश्वत वसूल रहे थे।
बुधवार को सीबीआई की ओर से आगरा के डीआरएम स्थित कार्यालय में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान रेलवे निर्माण विभाग के दो अफसरों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
दोनों अफसर रेल मंडल के निर्माण विभाग में बिल पास करने की एवज में रिश्वत की वसूली कर रहे थे। गिरफ्तार करने के बाद दोनों अफसरों को गाजियाबाद की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया है जहां विशेष न्यायाधीश ने दोनों रिश्वतखोर अफसरों की 25 फरवरी तक सीबीआई को रिमांड दे दी है।
बताया जा रहा है कि सीबीआई की ओर से इस मामले में छह नामजद और अन्य के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। सीबीआई की ओर से की गई जांच में पता चला है कि 14 फरवरी को जयपुर की मैसर्स शिवाकृति इंटरनेशनल के सुपरवाइजर से सेक्शन इंजीनियर विजय सिंह ने बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
सुपरवाइजर ने कंपनी के एमडी को जब इस मामले की जानकारी दी तो कंपनी के अफसरों ने सीबीआई को मामले की जानकारी देते हुए रेलवे के दो अफसरों को एकमुश्त धनराशि के रूप में पांच लाख रुपए की रिश्वत दे दी।
पहले से ही पुख्ता जानकारी होने पर सीबीआई ने छापा मार कार्यवाही करते हुए दोनों रिश्वतखोर अफसर मुकेश कुमार एवं विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया।