दो पक्षों के बीच जमकर चली लाठी-डंडे, बुजुर्ग का कर दिया मर्डर

दो पक्षों के बीच जम कर लाठी डंडे चले जिसमें बीच बचाव करने आए एक बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी।

Update: 2023-12-08 15:33 GMT

बदायूँ। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के हजरतपुर क्षेत्र में बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर लाठी डंडे चले जिसमें बीच बचाव करने आए एक बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गांव आसफपुर में बीती रात बच्चों में खेलते समय विवाद हो गया था इसके बाद दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और उन में लाठी डंडे चलने लगे। पड़ोस के रहने वाले बुजुर्ग रामशरण (65) विवाद में सुलह कराने के लिए आगे आये। बीच बचाव करते समय तीन लोगों ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया और उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिसमें रामशरण गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन पुलिस की मदद से बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई।

बुजुर्ग के भाई नरेश की तहरीर के आधार पर थाना हजरतपुर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के विवाद में बुजुर्ग की पिटाई कर दी गई थी जिसने इलाज के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर धारा 304 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और नामजद तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

वार्ता

Similar News