द केरल स्टोरी फिल्म बनी दंगे का कारण - एक की मौत

विवादित फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर की गई इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद महाराष्ट्र के अकोला जनपद में संघर्ष छिड़ गया

Update: 2023-05-15 12:35 GMT

नई दिल्ली। विवादित फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर की गई इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद महाराष्ट्र के अकोला जनपद में संघर्ष छिड़ गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

गौरतलब है कि विवादित फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर महाराष्ट्र राज्य के अकोला जनपद के हरिहर पेठ में इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। बताया जाता है कि इस आपत्तिजनक पोस्ट के बाद एक समुदाय के लोग इकट्ठे हो गए जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोग भी मौके पर आ गए। बताया जाता है कि दोनों समुदाय के बीच हुई झड़प में कई गाड़ियां जला दी गई तथा इस झड़प में एक व्यक्ति के मारे जाने और कम से कम एक दर्जन लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है। एक समुदाय का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी गई। इस घटना के बाद महाराष्ट्र में पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है।

Similar News