कार चलाते हुए रील बनवा रही युवती गाड़ी समेत खाई में समाई-ड्राइविंग..

युवती बैक गियर में चलते समय पीछे स्थित घनी गहरी खाई में गाड़ी समेत समा गई

Update: 2024-06-18 07:15 GMT

नई दिल्ली। युवती के ऊपर चढ़ा रील का नशा उसकी जान को अपने साथ लेकर चला गया है। ड्राइविंग नहीं आने के बावजूद कार का स्टेरिंग थामकर रील बनवा रही युवती बैक गियर में चलते समय पीछे स्थित घनी गहरी खाई में गाड़ी समेत समा गई। जिसके चलते गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और लड़की की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर चली गई है।

 दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद यानी संभाजी नगर की रहने वाली 23 साल की युवती का होना बताई जा रहे वीडियो के मुताबिक श्वेता सुरवसे नामक युवती अपने दोस्त शिवराज मुले के साथ एलोरा की गुफाओं के रास्ते दत्तधाम मंदिर के पास रील बनाने के लिए पहुंची थी।

 अपने सहयोगी के माध्यम से रील बनवा रही श्वेता ने पूरी तरह से ड्राइविंग नहीं आने के बावजूद कर का स्टेरिंग थामा और बैक गियर में गाड़ी चलाते हुए वह रील बनवाने लगी।

बताया जा रहा है कि पहाड़ी के एकदम किनारे पहुंचकर ब्रेक लगाने की बजाय श्वेता ने गाड़ी का एक्सीलेटर दबा दिया। ड्राइविंग नहीं आने के बावजूद रील के लिए गाड़ी चला रही लड़की टोयोटा इटीयोस कार के साथ खाई के भीतर जा गिरी।

जानकारी मिल रही है कि रील बनाने का काम श्वेता का दोस्त शिवराज मुले कर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी के साथ खाई में गिरी श्वेता के शव को बाहर निकाला।

 पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Similar News