बोली महिला सिपाही- थानेदार की नजर ठीक नहीं- दिनभर मुझे देखते रहते..
थाने के इंस्पेक्टर की नजर पूरी तरह से ठीक नहीं है और वह हमेशा मुझे गलत नजर से देखते रहते हैं।
बरेली। किला थाने में तैनात महिला सिपाही ने थानेदार की नजर को गलत बताते हुए कहा है कि दिनभर थानेदार मुझे देखते रहते हैं। एसएसपी ने पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले को लेकर जांच टीम गठित कर दी है। उधर इंस्पेक्टर ने महिला कांस्टेबल के आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।
जनपद बरेली के किला थाने में थाना महिला सिपाही की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि थाने के इंस्पेक्टर की नजर पूरी तरह से ठीक नहीं है और वह हमेशा मुझे गलत नजर से देखते रहते हैं।
सिपाही ने कहा कि कई बार मुझे ऐसा एहसास हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी समय से किए जाने की बात पूछे जाने पर महिला सिपाही बंगले झांकते हुए चुप्पी साथ गई।
महिला सिपाही के आरोपी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अब एक जांच कमेटी बनाई गई है। जिसमें शामिल की गई सीओ मीरगंज दीपशिखा व अन्य अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने की हिदायत दी गई है।
उधर महिला कांस्टेबल के आरोपी को लेकर जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि महिला सिपाही थाने में ड्यूटी नहीं करती है और वह दफ्तर में पोस्टिंग चाहती है पहले भी यह सिपाही एक दफ्तर में तैनात रह चुकी है। यहां से अटैच होकर महिला कांस्टेबल को किला थाने पर भेजा गया था।
उधर आरोपी होना बताए गए इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया है कि महिला सिपाही द्वारा लगाए गए आरोपों की सच्चाई जांच के बाद सामने आ जाएगी, क्योंकि महिला सिपाही जब ड्यूटी से गायब हुई तो उन्होंने जीडी में इस बाबत तस्कर डाल दिया था। अब वह इस मामले में दबाव बनाने के लिए गलत आरोप लगा रही है।
इंस्पेक्टर का कहना है कि थाने में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और महिला सिपाही के दरोगा पति पर भी मुकदमा चल रहा है।