घर वाले नहीं कर रहे थे शादी- शख्स ने उठाया खौफनाक कदम
वजह पूछने पर उसने बताया कि घर वाले उसकी शादी नहीं करवा रहे जिस कारण उसे नींद नहीं आती
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भरथना रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने शादी न होने से निराश होकर रेलगाड़ी से कट कर आत्महत्या करने की कोशिश की मगर लोको पायलट की सूझबूझ से उसकी जान बच गयी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रेलवे ट्रैक पर लेटे राममिलन (45) की जान लोको पायलट ने सही समय कर ट्रेन को रोक कर बचा ली । यह व्यक्ति ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने पटरियों पर लेटा था। व्यक्ति महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने खड़ा हो गया था।
आत्महत्या की वजह पूछने पर उसने बताया कि घर वाले उसकी शादी नहीं करवा रहे जिस कारण उसे नींद नहीं आती। घायल राम मिलन को जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
वार्ता