गुरु शिष्या के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मास्टर किया सस्पेंड
छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने वाले मास्टर को खंड शिक्षा विभाग के अफसरों ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
मुजफ्फरनगर। स्कूल में आने वाले बच्चों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान देने के मामले में सर्व पूज्य माने जाने वाले शिक्षक ने स्कूल को छेड़खानी का अड्डा बना लिया। छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने वाले मास्टर को खंड शिक्षा विभाग के अफसरों ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर ब्लॉक क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाली छात्राओं के साथ स्कूल के ही शिक्षक द्वारा अश्लील हरकतें किए जाने का मामला सामने आया है।
मंगलवार को छात्राओं एवं उनके परिजनों की ओर से की गई शिकायत के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अफसरों ने कार्यवाही करते हुए अश्लील हरकतें करने के आरोपी मास्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारियों ने सस्पेंड किए गए मास्टर के खिलाफ दूसरे अधिकारी को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है। मास्टर के खिलाफ की गई निलंबन की इस कार्रवाई से अब शिक्षा महकमे में चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।