BJP व गठबंधन प्रत्याशी समर्थक भिड़े- चेयरमैन का सिर फूटा

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में मारपीट कर रहे लोगों को डंडे फटकारते हुए पोलिंग बूथ से खदेड़ा है।

Update: 2024-04-19 10:59 GMT

जयपुर। लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले चरण में राज्य की 12 सीटों पर जारी मतदान के बीच नागौर के कुचेरा में आपस में भिड़े भाजपा एवं गठबंधन समर्थकों की मारपीट में पालिका अध्यक्ष फिर फूटने से जख्मी हो गए हैं। फर्जी मतदान की शिकायत पर दो लोगों ने पोलिंग एजेंट का सिर फोड़ दिया है।

शुक्रवार को नागौर के कुचेरा में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा एवं इंडिया गठबंधन के अंतर्गत आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थकों की वोटिंग को लेकर आपस में भिड़ंत हों गई। इस दौरान कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा सिर में चोट लगने से जख्मी हो गए हैं।

उधर चूरू में सादलपुर के गांव रामपुर रेनू में फर्जी मतदान की शिकायत पर गुस्से में आए दो लोगों ने हमला करते हुए पोलिंग एजेंट का सिर फोड़ दिया। मौके पर मारपीट होने से बुरी तरह से भगदड़ मच गई है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में मारपीट कर रहे लोगों को डंडे फटकारते हुए पोलिंग बूथ से खदेड़ा है।

Similar News