वंदे भारत ट्रेन पर अब यहां पथराव- रेल में गृहमंत्री भी थे सवार
देश की लग्जरी गाड़ियों में शुमार की जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किए जाने से रेलगाड़ी के दो कोच की खिड़कियों के कांच टूट गए हैं
राजकोट। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल एवं देश की लग्जरी गाड़ियों में शुमार की जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किए जाने से रेलगाड़ी के दो कोच की खिड़कियों के कांच टूट गए हैं। जिस वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया है, उसमें गुजरात के गृहमंत्री भी सवार थे।
गुजरात के राजकोट में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया है। यात्रियों से मिल रही जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन बृहस्पतिवार की देर रात जब अहमदाबाद से चलकर राजकोट आ रही थी तो राजकोट से तकरीबन 4 किलोमीटर दूर बालेश्वर के पास ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई। पथराव से ट्रेन की सी-4 एवं सी-5 कोच की दो खिड़कियों के कांच टूटने की बात यात्रियों ने कही है।
वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किए जाने से दोनों बोगियों में बैठे यात्रियों में भगदड़ के हालात बन गए। हालांकि चंद मिनट में ही ट्रेन राजकोट स्टेशन पर पहुंच गई थी, जिसके चलते यात्रियों ने राहत की सांस ली।
जिस ट्रेन पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किए जाने की घटना अंजाम दी गई है, उस रेलगाड़ी में गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी भी सवार थे जो अहमदाबाद से चलकर राजकोट आ रहे थे।
राजकोट रेलवे बोर्ड के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि पथराव की यह वारदात राजकोट से 4 किलोमीटर दूर बिल्वेश्वर के पास अंजाम दी गई है। मामले की जांच के लिए रेलवे पुलिस ने अलग-अलग टीम में गठित की है।
जानकारी मिल रही है कि इस इलाके में कई झुग्गियां है जहां रहने वाले बच्चे अक्सर रेल गाड़ियों के ऊपर पत्थर फेंक देते हैं।