दिनदहाड़े पथराव, फायरिंग‌ दो‌ महिलाओ सहित तीन गिरफ्तार

एक झगड़े को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला बोलकर पथराव और फायरिंग की गई ।

Update: 2023-11-19 13:49 GMT

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर क्षेत्र में रविवार को एक झगड़े को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला बोलकर पथराव और फायरिंग की गई ।

सीओ सदर‌ ने रविवार को‌‌ थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव जेवडा में हुई पथराव और फायरिंग की घटना के संबंध में बताया गया है कि गांव में दो पक्ष में हुए झगड़े के संबंध में शनिवार को एक मुकदमा दर्ज किया गया था | मुकदमे की जानकारी मिलने पर प्रतिवादी पक्ष ने आज दूसरे पक्ष पर हमला बोलकर पथराव और फायरिंग की गई। जिसकी वजह से गांव में अफरा तफरी मच गई जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पथराव और फायरिंग की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। गिरफ्तार कविता पत्नी देवेंद्र सिंह, सुनीता पत्नी पूरन सिंह तथा रोहित पुत्र राजाराम मौके पर गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से दो तमंचे खाली कारतूस और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। वैधानिक कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेजा गया।अन्य हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीम गठित कर दी है।

वार्ता

Similar News