फूल गोभी के लिए जल्लाद बना बेटा- खंबे से बांधकर मां के साथ किया..
पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची फोर्स ने हस्तक्षेप कर महिला को बंधन मुक्त किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
भुवनेश्वर। खेत में उगी फूलगोभी को तोड़कर उसकी सब्जी बना लेने की सजा देते हुए जल्लाद बने बेटे ने 70 वर्षीय मां को खंबे से बांधकर कथित तौर पर बुरी तरह से पिटाई की। इस दौरान जब गांव वाले खंबे से बांधकर पीटी जा रही महिला को बचाने के लिए पहुंचे तो उन्हें भी कलयुगी बेटे के कोप का शिकार होना पड़ा। पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची फोर्स ने हस्तक्षेप कर महिला को बंधन मुक्त किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
उड़ीसा के केउनझार जनपद के गांव में 70 वर्षीय महिला के छोटे बेटे ने अपने खेत में फूलगोभी बो रखी है। मां को जब सब्जी बनाने के लिए कुछ नहीं मिला तो उसने छोटे बेटे के खेत में उगी फूलगोभी तोड़कर उसकी सब्जी बना ली।
बेटे को जब इस बात की खबर लगी तो उसने जल्लाद का रूप धारण करते हुए पहले तो अपनी मां को खरी खोटी सुनाई और बाद में महिला को खंबे से बांधकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की।
सरेआम हो रही महिला की पिटाई को देखकर जब गांव वाले मौके पर वृद्धा को बचाने के लिए पहुंचे तो जल्लाद बने बेटे के गुस्से का उन्हें भी सामना करना पड़ा। युवक ने गांव वालों को तरह-तरह की धमकियां दी।
गांव वालों ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। 70 वर्षीय महिला की खंभे से बांधकर पिटाई किए जाने की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने खंबे से बंधी महिला को बंधन मुक्त कराते हुए इलाज के लिए उसे वासुदेवपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।
पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए मां की पिटाई करके फरार हुए आरोपी की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।