100 की स्पीड पर फर्राटा भर रहे थे साहब- 17 पर दर्ज हो गई अब FIR
एक सप्ताह के भीतर 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गाड़ी दौड़ने वाले 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
लखनऊ। पूरी तरह से बेलगाम होते हुए सड़क पर वाहन में तेजी के साथ फर्राटा भरने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही का असर दिखाई देने लगा है, जिसके चलते एक सप्ताह के भीतर 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गाड़ी दौड़ने वाले 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
राजधानी लखनऊ में सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए बेलगाम होकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते पुलिस द्वारा पिछले हफ्ते 34 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही का अब असर दिखाई देने लगा है, जिसके चलते बेलगाम होकर सड़क पर वाहन दौड़ने वाले लोगों की संख्या में कमी आ रही है।
इस सप्ताह 4 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार पर फर्राटा भरने वाले 14 वहां मिले हैं।
राजधानी लखनऊ में एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नमिष को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद सजग हुई पुलिस ने तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी थी।