गर्लफ्रेंड के हाथ में किसी के नाम की अंगूठी देख भड़के प्रेमी ने काटा पंजा

प्राथमिक उपचार देकर युवती को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रेमी को हिरासत में लेकर पुलिस गहनता के साथ पूछताछ कर रही है

Update: 2024-03-13 15:22 GMT

उन्नाव। गर्लफ्रेंड के हाथ में किसी अन्य के नाम की अंगूठी देखकर बुरी तरह से भड़के प्रेमी ने खुरपी से अपनी प्रेमिका के हाथ का पंजा काट डाला। खेत में लहूलुहान पड़ी हुई मिली लड़की को परिजनों द्वारा सीएचसी में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देकर युवती को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रेमी को हिरासत में लेकर पुलिस गहनता के साथ पूछताछ कर रही है।

उन्नाव जनपद के गंज मुरादाबाद के बेटा मुजावर थाना क्षेत्र के गोरिया कला गांव में रहने वाली लड़की की शादी आगामी 19 मार्च को होना निश्चित है। लड़की के शादी करने से नाराज प्रेमी रिंकू ने मंगलवार की देर शाम मिलने के लिए लड़की को खेत पर बुलाया।

 शादी तय होने के बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। प्रेमिका के हाथ में जब युवक ने किसी और के नाम की अंगूठी देखी तो वह बुरी तरह से गुस्से में पागल हो गया और रिंकू ने खुरपी से लड़की के बाएं हाथ का पंजा कलाई से काट डाला।

 हाथ से लबालब खून बहने से लड़की बेहोश होकर खेत के भीतर गिर पड़ी। आते जाते गांव वालों ने जब खेत के भीतर लड़की को लहू लुहान हालत में देखा तो उन्होंने परिजनों को मामले की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि लड़की का पंजा उसकी बराबर में पड़ा हुआ था। बेहोश हुई लड़की को उठाकर परिजन बांगरमऊ सीएचसी पर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा लड़की को लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

 घटना को लेकर सीओ बांगरमऊ का कहना है कि लड़की का राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। लड़की के हाथ का पंजा काटने के आरोपी सजातीय युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Similar News