खुलासा- दोस्तों के सामने बेइज्जती से क्षुब्ध होकर की गई छा़त्र की हत्या
पुलिस ने हत्यारोपी के साथ उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर इस मामले का पटाक्षेप कर दिया है।
बिजनौर। आए दिन समय-समय पर दोस्तों के सामने बेइज्जती किए जाने से क्षुब्ध होकर इनामी छात्र द्वारा बीबीए के स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी के साथ उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर इस मामले का पटाक्षेप कर दिया है।
शनिवार को थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा नूरपुर रोड पर 3 दिन पहले कृष्णा कॉलेज में अंजाम दी गई छात्र शामिक की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी छात्र के साथ उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारोपी छात्र रोहन ने बताया है कि मृतक शामिक समय बे समय आए दिन अपने दोस्तों के सामने उसकी खुलेआम बेइज्जती करता था।
रोजाना होने वाली बेइज्जती से क्षुब्ध होकर रोहन ने अपने दोस्त यश को साथ लिया और योजनाबद्ध तरीके से घटना वाले दिन तमंचे से गोली मारकर शामिक को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छात्र की हत्या में प्रयुक्त किया गया तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने फरार इनामी को साथी समेत गिरफ्तार करने के बाद लिखा पढ़ी करने के साथ ही दोनों को जेल भेज दिया है।