चेकिंग में बाइक सवार युवक से पुलिस ने बरामद किए 10 लाख रूपये

चेकिंग अभियान में पुलिस ने बाइक सवार एक युवक से 10 लाख रूपये कैश बरामद किए हैं

Update: 2023-04-14 16:14 GMT

 लखनऊ। पुलिस के द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में पुलिस ने बाइक सवार एक युवक से 10 लाख रूपये कैश बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में युवक 10 लाख रूपये से संबंधित कागजात नहीं दिखा सका है।

 गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। निर्वाचन आयोग का सीधा कहना है कि अगर कोई व्यक्ति अपने साथ 2 लाख रूपये से अधिक लेकर चलता है तो उसे अपने साथ संबंधित पैसे के कागजात रखने होंगे, ऐसा नहीं करने पर उसके रुपए जब्त कर लिए जाएंगे।

 आज लखनऊ कमिश्नरेट की वजीरगंज पुलिस वाहनों का चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। इसी बीच कैसरबाग बस अड्डे के पास से पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को रोका तो उसके पिट्ठू बैग में चेकिंग के दौरान 10 लाख रूपये मिले। पुलिस ने जब उससे 10 लाख रूपये से संबंधित कागजात तलब किए तो युवक कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं करा सका है। बताया जाता है कि पुलिस चेकिंग में चेकिंग अभियान में पुलिस के हत्थे चढ़े युवक का नाम अमित भगत है तथा वे मडगांव का रहने वाला है।

Similar News