डॉ़ अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के आरोपी के खिलाफ पुलिस एक्शन

प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Update: 2023-01-28 14:07 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में डॉ़ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के रेवती थाना क्षेत्र के चौबे छपरा गांव के बौद्ध मठ में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा का हाथ गत शुक्रवार की रात्री आराजाक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया । सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मामले में पुलिस ने शनिवार को गांव के ही श्रवण कुमार की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में मुकादम दर्ज किया।

पूरे मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद्रशेखर सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रतिमा को सही करा दिया गया है तथा गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।

वार्ता

Similar News