दीवार को तोड़ते हुए एक घर मे जा घुसा पिकअप- कई गंभीर
पिकअप वाहन दीवार को तोड़ते हुए एक घर मे जा घुसा। इस हादसे में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए ।
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के लाइनबाज़ार थाने से चंद कदम की दूरी पर रविवार को एक पिकअप वाहन दीवार को तोड़ते हुए एक घर मे जा घुसा। इस हादसे में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए ।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के खरका तिराहे के पास एक ऑनलाईन डिलेवरी करने वाली एक कम्पनी की पिकअप का ड्राइबर अपने एक साथी को गाड़ी चलाना सीखा रहा था, इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर एक घर मे घुस गई। इसकी चपेट में आने से जगदीश कुमार (55),नीरज कश्यप (40) , उमा देवी (50) घायल हो गई। पास में खड़ी दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही लाइन बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया । पिकअप गाड़ी के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वार्ता