पीसीएस पेपर लीक मामला- अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प-किया लाठीचार्ज

एपीपीसीएस का पेपर लीक करने के मामले को लेकर अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई

Update: 2023-02-17 14:15 GMT

नई दिल्ली। एपीपीसीएस का पेपर लीक करने के मामले को लेकर अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले छोड़े छोड़े गए। बाद में मामला थामने के लिए अभ्यर्थियों की मांग को मंजूरी दे दी गई है।

शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में लोक सेवा आयोग के एपीपीएससी का पेपर लीक होने के मामले को लेकर ईटानगर में विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए उनके ऊपर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

अभ्यर्थी एपीपीएससी के अध्यक्ष और नियुक्त होने वाले नए अफसरों का शपथ समारोह रद्द किए जाने की मांग कर रहे थे।

घंटों तक मची रही अफरातफरी के बाद सरकार की ओर से अभ्यर्थियों की मांग को मान लेने का ऐलान किया गया है और आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को रद्द कर दिया है।

Similar News