हाइवे पर असंतुलित कार की टक्कर से एक की मौत- तीन घायल
अनियंत्रित कार की चपेट में आकर एक की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक अनियंत्रित कार की चपेट में आकर एक की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला अस्पातल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने घायल मुकेश कुमार (55) को मृत घोषित कर दिया गया। मुकेश साइकिल से मजदूरी करने जा रहा था। इस दुर्घटना के घायलों में नित्य किशोर तथा धर्मेंद्र शामिल हैं जबकि एक व्यक्ति अज्ञात है। पुलिस की सूचना पर मृतक और घायलों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
वार्ता