मां को घर से निकाला, पुत्र और पुत्र वधू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
जिले के थाना एका के में एक महिला ने रविवार को अपने पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजबाद जिले के थाना एका के में एक महिला ने रविवार को अपने पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
गांव पावटा निवासी रामा देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से मिलकर अपने पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उन दोनों ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी एका को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
वार्ता