विधायक के कैशियर को अरेस्ट कर भेजा जेल- जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियां
अवैध तरीके से की गयी मुलाकातों की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों को अंसारी के और मददगार का पता चला है।
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला जेल में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी एवं उसकी पत्नी निखत बानो की अवैध तरीके से की गयी मुलाकातों की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों को अंसारी के और मददगार का पता चला है।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस तहकीकात में अंसारी के मददगार शाहबाज आलम का नाम सामने आया है जो उसके बेनामी खातों का प्रबंधन करता था। उसे वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया है। कैंटीन कॉन्ट्रैक्टर नवनीत सचान के खाते में अब्बास अंसारी के कहने पर शाहबाज ने ही पैसे डाले थे, जो वाराणसी में एक सीए के कार्यालय में कार्यरत है। वह दो बेनामी खातों का संचालन कर रहा था। इन खातों में पिछले छह माह में क्रमशः 92 लाख और 87 लाख के ट्रांजिक्शन हुए हैं।
पूछताछ में शाहबाज ने बताया कि अब्बास अंसारी के गुर्गे उसको कैश पहुंचाते है एवं किस खाते में पैसा डालना है उसकी डिटेल भी पहुंचाते है, जिसके बाद उसका काम शुरू होता था। इन बेनामी खातों के अतिरिक्त कुछ शैल कम्पनियां भी पायी गयी है जिनमें कैश जमा करके उनको अपराधिक गतिविधियों के लिये घुमाया जाता है। यह गिरोह मऊ,गाजीपुर, बनारस, आजमगढ़, जौनपुर, दिल्ली समेत अन्य शहरों में भी अब्बास अंसारी के लिए का कार्य करता है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन पैसों का उपयोग जेल अधिकारियों को नगद और उपहार के जरिए लालच देकर अपने लिए जेल में अवैध सुविधाएं इकट्ठा करना, वकीलों और दलालों को अपने मुकदमों की पैरवी के पैसे देना तथा अन्य अवैध कार्यों में खर्च करने की बात सामने आई है। इस धन के लेन देन का जिम्मा नियाज और उसके कुछ सहयोगियों के माध्यम से होता था। इतनी बडी धनराशि के ट्रांजैक्शन से अवैध स्रोतों से कमाई के आरोपों को पुष्टिकारक बल मिला है,जिसके बारे में गहराई से जांच जारी है। इसमें आयकर विभाग एवं प्रवर्तन निदेशालय से भी मदद ली जाएगी। इन दोनो ही खातों को पुलिस द्वारा सीज़ कर लिया गया है।
उन्होने बताया कि अभियुक्त शाहबाज आलम पुत्र शाहिद आलम निवासी S6/76 बी अर्दली बाजार थाना कैण्ट जनपद वाराणसी प्रकाश में आया है जिसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
द्वारा किए गए नियम विरुद्ध कार्यों को लेकर आज पुलिस ने एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए शाहबाज आलम को वाराणसी से गिरफ्तार किया है इस आशय की जानकारी आज डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में दी।
उल्लेखनीय है कि विगत 10 फरवरी को पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला एवं जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जिला जेल में छापा मारा था और अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत को पकड़ा था। इस सिलसिले में थाना कोतवाली कर्वी में धारा 387,222,186,506,201,120(बी), 195(ए),34 आईपीसी, 42बी,54 प्रिजनर्स व 7 सीएलए एक्ट, 7/8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंजीकृत कर निखत बानो एवं उसके सहयोगी ड्राइवर नियाज को गिरफ्तार किया गया था । विवेचना के क्रम में नामजद अभियुक्तों के मुख्य सहयोगी फराज खान एवं नवनीत सचान सहित नामजद अभियुक्त अशोक कुमार सागर (जेल अधीक्षक), संतोष कुमार (जेलर), चन्द्रकला (डिप्टी जेलर) व जगमोहन (जेल वार्डर) को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है ।
सं प्रदीप
वार्ता