भगवान के घर बदमाशों का धावा- हनुमान मंदिर से ले उड़े लाखों का माल

हंगामा किए जाने की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया है।;

Update: 2023-11-19 11:06 GMT

बिजनौर। लोगों के घर, मकान व दुकानों को अपना निशाना बनाने वाले चोरों को अब भगवान का भी डर नहीं रहा है। हनुमान मंदिर में घुसे बेखौफ चोर इनवर्टर, बैटरा समेत मंदिर के दान पात्र को उठाकर ले गए हैं। चोरी की घटना को लेकर गांव वालों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

बिजनौर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप ग्रामीणों द्वारा स्थापित किए गए हनुमान मंदिर पर बीती रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। मंदिर में घुसे बदमाश ताला तोड़कर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए वहां से इनवर्टर, बैटरी और दान पेटी भी उठाकर साथ ले गए।

दिन निकलने पर रोजाना की तरह जब ग्रामीण पूजा अर्चना के लिए मंदिर में पहुंचे तो वहां पर सामान सारा अस्त व्यस्त हुआ मिला। ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान को मामले की जानकारी दी गई।

थोड़ी ही देर में मौके पर अनेक ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। चोरी की वारदात पर आक्रोश व्यक्त करते हुए गांव वालों ने हंगामा किया।

सूचना मिलने के बाद बाबनपुरा चौकी प्रभारी ने मंदिर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

देखभाल किए जाने पर मंदिर की दान पेटी जंगल में स्थित एक खेत में पड़ी मिली है। लेकिन उसमें मौजूद नगदी चोर निकालकर ले गए हैं।

ग्रामीणों ने तहरीर देकर मंदिर में हुई चोरी की घटना के जल्द खुलासे की मांग की है।

Tags:    

Similar News