TMC नेता की पत्नी से बदसलूकी- NIA अफसरों पर मुकदमा दर्ज

मारपीट करने के मामले को लेकर एनआईए अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Update: 2024-04-07 12:12 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भूपति नगर में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की टीम पर छापामार कार्यवाही के दौरान किए गए हमले के मामले में तृणमूल कांग्रेस की नेता की पत्नी के साथ बदसलूकी एवं मारपीट करने के मामले को लेकर एनआईए अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

रविवार को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के अधिकारियों की टीम द्वारा भूपति नगर में बम ब्लास्ट के मामले को लेकर की गई कार्यवाही के दौरान टीम पर किए गए हमले की बाबत सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है।

तृणमूल कांग्रेस के गिरफ्तार नेता मनोब्रत जना की पत्नी ने एनआईए के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए अधिकारियों पर बदसलू की करने का आरोप लगाया है।

मनोब्रत जना की पत्नी ने दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने जांच के बहाने उसके भूपति नगर स्थित मकान में घुसकर उसके साथ बदसलूकी करते हुए उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है।

उल्लेखनीय है कि एनआईए ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में 2022 में हुए विस्फोट के मामले में दो प्रमुख साजिशकर्ता मनोव्रत जना और बलाई चरण मेहंदी को गिरफ्तार किया गया था विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस अधिकारी ने मुकदमे की बाबत बताया है कि एनआईए अधिकारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाने संबंधित महिला द्वारा शिकायत मिलने के बाद हमने प्राथमिक की दर्ज की है, हम शिकायत की जांच कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News