चार कीटनाशक दवा विक्रेताओं के लाइसेंस तात्कालिक प्रभाव से निलंबित
संयुक्तअधिकारियों की गठित टीम ने जिले के 39 कीटनाशक दवा विक्रेताओं की दुकान पर अचानक छापामारी की।
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त अधिकारियों टीम ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध न कराए जाने के मामले में शनिवार को जिले के,39 कीटनाशक दवा विक्रेताओं की दुकान पर छापामारी के चार कीटनाशक दवा विक्रेताओं के लाइसेंस तात्कालिक प्रभाव से निलंबित किए गए तथा 10 कीटनाशक दवा विक्रेताओं के जांच के लिए सैंपल भरे गए।
यह जानकारी आज शनिवार को सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि जिले के किसानों को गुणवत्तापूर्ण कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध न कराए जाने के मामले में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में आज जिला कृषि अधिकारी वीके सिंह के नेतृत्व में संयुक्तअधिकारियों की गठित टीम ने जिले के 39 कीटनाशक दवा विक्रेताओं की दुकान पर अचानक छापामारी की।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों की छापामारी में मेंसर्स दीपक ट्रेडर्स जहानगंज व जयदुर्गा बीज भंडार शमशाबाद व आदर्श कृषि सेवा केंद्र रोशनाबाद तथा चतुर्वेदी बीज भंडार शमशाबाद द्वारा कीटनाशक दवा विक्रेताओं मे कुछ दुकानदार अपनी दुकानो को बंद कर अचानक गायब हो गये तो कुछ दुकानदार अपने मांगे गये अभिलेखों को नहीं दिखा सके। इन मामलों में चारों कीटनाशक दवा विक्रेताओं के लाइसेंस तात्कालिक प्रभाव से निलंबित किए गए ।इसके साथ ही 10 अन्य कीटनाशक दवा विक्रेताओं की दुकानों से जांच के सैंपल भरे गए।
यहां कृषि अधिकारियों की अचानक छापामारी से जिले के कीटनाशक दवा विक्रेताओं के संस्थानों में अफरा तफरी मच गई। इधर सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसानों को गुणवत्तापूर्ण कीटनाशक दबाए उपलब्ध न कराई गई तो कृषि अधिकारियों का छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
वार्ता