अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों ने किया न्यायिक कार्यों का विरोध

न्यायालयों में अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कामकाज का बहिष्कार कर अदालत परिसर में जमकर नारेबाजी की गई।

Update: 2023-02-24 13:51 GMT

भरतपुर। राजस्थान के जोधपुर में अधिवक्ता जुगराज चौहान की हत्या के विरोध के चल रहे आंदोलन के तहत आज भरतपुर में बार एसोसिएशन समिति के तत्वावधान में समस्त न्यायालयों में अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कामकाज का बहिष्कार कर अदालत परिसर में जमकर नारेबाजी की गई।

प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओ द्वारा आत्मदाह की चेतावनी भी दी गई है। दिवंगत अधिवक्ता जुगराज चौहान को न्याय दिलाने के लिए आक्रोशित अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर से बिजलीघर चौराहे तक मार्च निकाल न्यायालय परिसर के बाहर रास्ता जाम कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया।

बार अध्यक्ष यशवंत सिंह फौजदार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते कहा सोमवार तक यदि कोई समाधान नही किया गया तो अधिवक्ता वर्ग कठोर कदम उठाने को तैयार रहेगा।

वार्ता

Similar News