अवैध संबंध की वजह से हुई थी इंस्पेक्टर की हत्या- साले ने मारी थी गोली

अमावस्या की काली रात में अंजाम दी गई पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की हत्या उनके साले ने अपनी बहन के कहने पर अंजाम दी थी

Update: 2023-11-19 12:29 GMT

लखनऊ। दीपावली के दिन अमावस्या की काली रात में अंजाम दी गई पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की हत्या उनके साले ने अपनी बहन के कहने पर अंजाम दी थी। घटना के समय इंस्पेक्टर की पत्नी भावना और बेटी कार के भीतर बैठी हुई थी।

रविवार को राजधानी पुलिस द्वारा दीपावली के दिन अमावस्या की काली रात को अंजाम दी गई पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा कर दिया गया है।

पुलिस ने हत्या के इस मामले में इंस्पेक्टर का गोली मारकर मर्डर करने वाले उनके साले देवेंद्र को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर की पत्नी भावना को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए इंस्पेक्टर के साले ने ही गोली मारकर सतीश कुमार सिंह की हत्या की थी। इसकी जानकारी इंस्पेक्टर की पत्नी भावना को भी थी, जो हत्या के समय अपनी बेटी के साथ कार में बैठी हुई थी।

गिरफ्तारी होने से पहले इंस्पेक्टर की पत्नी भावना ने अपने पति सतीश के साथ दूसरी लड़कियों के संबंधों को लेकर अपना शक जताया था। जिसके चलते भावना के इस बयान में मामले में एक नया पेंच फंसा दिया था।

पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में पकड़े गए इंस्पेक्टर के साले देवेंद्र एवं पत्नी भावना को थाने में बैठा कर पूछताछ की जा रही थी।

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हत्या करने के बाद हथियार को नहर में फेंक दिया था। जिसे बरामद कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News