घरेलू कलह में की मासूम की हत्या, फिर आत्महत्या का प्रयास
मासूम बच्चे की चाकू मार कर हत्या कर दी और बाद में हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में गुरूवार को घरेलू कलह से आजिज एक विवाहिता ने अपने मासूम बच्चे की चाकू मार कर हत्या कर दी और बाद में हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेंदुरिया विशुनपुर गांव निवासी अजीत यादव दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। गांव में उनकी 26 वर्षीय पत्नी आरती अपने तीन साल के बेटे केशव के साथ रहती हैं। अजीत के बड़े भाई रामशीष भी बाहर रहकर काम करते हैं। रामाशीष की पत्नी रूबी घर रहती हैं। आज सुबह चाय बनाने की बात को लेकर आरती की कहासुनी जेठानी रूबी से हो गई।
जेठानी से विवाद के बाद आरती मकान की पहली मंजिल पर अपने कमरे में गई और गुस्से में उसने अपने तीन वर्ष के जिगर के टुकड़े केशव की चाकू मार कर हत्या कर दी। इसके बाद खुदकुशी के लिए अपने हाथ की नस काट ली और गले पर वार कर किए। घायल होने पर उसकी चीख निकल पड़ी। उसकी आवाज सुनकर ननद और जेठानी पहुंचीं और शोर मचाया। आसपास के लोग पहुंचे। खून से सने हुए बच्चे की मौत हो चुकी थी।
पुलिस को सूचना दिए बिना ही लोग गंभीर हाल में महिला को सीएचसी पिपराइच लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने आरती की गंभीर हालत को देखते गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
वार्ता