शिंदे सरकार में गौरक्षको की थाने में ली गई पट्टे से खबर-उतरवाए गए..
गौरक्षकों की इंस्पेक्टर द्वारा जमकर खबर ली गई है। कपड़े उतरवाकर गौ रक्षकों के ऊपर पट्टा बसाया गया है।
नागपुर। शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट एवं बीजेपी गठबंधन की सरकार में थाने के भीतर गौरक्षकों की इंस्पेक्टर द्वारा जमकर खबर ली गई है। कपड़े उतरवाकर गौ रक्षकों के ऊपर पट्टा बसाया गया है।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे महाराष्ट्र के नांदेड़ जनपद के इस्लामपुर थाने का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में तकरीबन दो दर्जन युवक पुलिस द्वारा पकड़कर थाने में लाए गए हैं, जिन्हें गौरक्षक होना बताया जा रहा है।
थाने के भीतर लाए गए गौरक्षकों के इंस्पेक्टर रघुनाथ ने शर्ट उतरवाए और उन्हें थाने के एक कमरे में जमीन पर बैठाया।
बाद में एक-एक करके गौ रक्षक को बारी बारी से खड़ा होने के लिए कहा गया। खड़े हुए गौ रक्षक के हाथ आगे करवाते हुए इंस्पेक्टर द्वारा उनके हाथों पर जोर से दम लगाकर दोनों हाथ से पट्टे बरसाए गए हैं।
सोशल मीडिया पर अर्धनग्न हालत में वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब हिंदूवादी संगठनों के लोग गहरी नाराजगी दिखा रहे हैं क्योंकि थाने के भीतर गौ रक्षकों की खबर शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट और भाजपा गठबंधन की सरकार में ली गई है। जबकि दोनों ही दल खुद को हिंदुत्ववादी होने का दम भरते हैं।