होंडा सिटी कार ने दारोगा को मारी टक्कर- SDM ने पहुंचाया अस्पताल
एसडीएम ने अपनी गाड़ी से घायल हुए दारोगा को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है
लखनऊ। ड्यूटी समाप्त करने के बाद बाइक पर सवार होकर जा रहे दारोगा को तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दुर्घटना का आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। एसडीएम ने अपनी गाड़ी से घायल हुए दारोगा को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
रविवार को राजधानी लखनऊ के मानक नगर थाने में तैनात वर्ष 2018 बैच के दारोगा धर्मेंद्र सिंह ड्यूटी समाप्त करने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। शहीद पथ पर रमाबाई रैली स्थल के पास पहुंचते ही सामने से तेजी के साथ आ रही होंडा सिटी कार ने दारोगा की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। कार द्वारा बाइक में मारी गई टक्कर से दारोगा तकरीबन 10 फुट दूर उछलकर जाकर गिरे। एक राहगीर ने यूपी 112 पर कॉल करके पुलिस को इस हादसे की सूचना दी।
उसी समय एसडीएम सरोजनी नगर आनंद सिंह वहां से होकर गुजर रहे थे। तुरंत उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और दारोगा को खुद अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। पुलिस अब टक्कर मारकर फरार हुए होंडा सिटी कार के चालक की तलाश कर रही है।