असलहा लेकर लोगों को धमकाने वाले हिस्ट्रीशीटर ने कर लिया सुसाइड

सुसाइड करने वाले हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध असलहा लेकर लोगों को धमकी देने के अलावा कई मुकदर्म दर्ज हैं।

Update: 2021-09-12 10:31 GMT

इटावा। जिले के सहसो थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सुसाइड करने वाले हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध असलहा लेकर लोगों को धमकी देने के अलावा कई मुकदर्म दर्ज हैं।

एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली कि हनुमंतपुरा गांव में हिस्ट्रीशीटर लाल जी गुर्जर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि लाल जी गुर्जर सहसो थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ सहसो थाने में दुराचार, मारपीट, शराब तस्करी, गुंडा एक्ट के अलावा असलाह लेकर लोगों को धमकाने के आदि के कई मामले दर्ज हैं।

उन्होंने कहा कि सहसो थाना प्रभारी गंगा दास गौतम के अनुसार इस बदमाश ने पिछले दिनों तमंचे के बल पर एक व्यक्ति को धमकाया था जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद कर जेल भेजा था। अदालत से जमानत पर छूट गया था। हिस्ट्रीशीटर के चाचा धन सिंह ने बताया कि लाल जी ले घर में देर रात साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Similar News