शादी में हर्ष फायरिंग-एससी की गाइडलाइन तमंचे की नाल पर रख के उड़ाई

शादी समारोह में पहुंचे तमंचेबाज ने जमकर गोलियों के रूप में पटाखे फोड़कर अपना रुतबा कायम करने का प्रयास किया।

Update: 2023-12-10 05:45 GMT

मुजफ्फरनगर। शादी ब्याह में हर्ष फायरिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी की गई गाइड लाइन को दबंगों ने तमंचे की नाल पर रखते हुए ट्रिगर दबाकर हवा में उड़ा दिया है। शादी समारोह में पहुंचे तमंचेबाज ने जमकर गोलियों के रूप में पटाखे फोड़कर अपना रुतबा कायम करने का प्रयास किया।

 दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर शादी ब्याह में की गई हर्ष फायरिंग का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गड़वाड़ा गांव का होना बताए जा रहे इस वीडियो में गांव में आयोजित किए गए शादी समारोह में शामिल होने के लिए अन्य मेहमानों एवं आमंत्रित किए गए लोगों के साथ एक युवक भी पहुंचा था।

 शादी समारोह में आए लोगों के अलावा लड़का और लड़की पक्ष के लोग भी इत्मीनान के साथ 36 भोग का रसास्वादन करने में लगे हुए थे। उधर डीजे पर बज रहे गीतों पर शादी की खुशी में लोग डांस कर रहे थे।

इसी बीच भीड़ के बीच से निकलकर आए सफेदपोश युवक ने अपनी अंटी में लगा अवैध तमंचा निकाला और इत्मीनान के साथ धड़ाधड़ हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी।

 गोलियां चलने की आवाज को सुनकर गांव में दहशत सी पसर गई। युवक ने धड़ाधड़ पटाखे के तौर पर हर्ष फायरिंग करते हुए तमंचे से कई कारतूस फोड़े। जिसके चलते शादी समारोह में शामिल होने आए अनेक लोग दहशत के साये तले आ गए।

 शादी में हर्ष फायरिंग का यह मामला ऐसे हालातो में अंजाम दिया गया है, जब सुप्रीम कोर्ट की ओर से हर्ष फायरिंग के मामलों पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।

 यह रोक इसलिए लगाई गई है कि कई बार गोली चलने की घटनाओं में अनेक लोग घायल होने के अलावा मौत का शिकार भी हो चुके हैं। इसके बावजूद हर्ष फायरिंग के मामले थमते नहीं लग रहे हैं।

 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अब इस मामले में क्या कार्रवाई करती है? इस पर जनपद वासियों के साथ अन्य लोगों की भी निगाहें लगी हुई है।

Tags:    

Similar News