संपत्ति के विवाद में पिता-पुत्र ने की बुजुर्ग की हत्या
संपत्ति के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की मदद से बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी।
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में सोमवार को संपत्ति के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की मदद से बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के सिमनौड़ी गांव के रामगुलाम (70) के पास 25 बीघा जमीन थी। रामगुलाम अपने बड़े पुत्र कामता के साथ रहता था। वह कुछ जमीन बेच कर छोटे लड़के को पैसा देना
चाहता था। इसी बात को लेकर कामता का विवाद पिता रामगुलाम से होता रहता था। दस दिन पहले पिता और पुत्र के बीच मारपीट हुई थी। आज दोपहर बाद इसी बात को लेकर फिर विवाद हो गया, तभी कामता ने अपने पुत्र की मदद से रामगुलाम की गर्दन में कुल्हाड़ी से कई वार किये। हत्या कर पिता पुत्र मौके से फरार हो गये।
जानकारी होने पर एएसपी व सुमेरपुर पुलिस मौके पर जाकर जांच पडताल की और टीम गठित कर हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
वार्ता