दो बाइको में आमने-सामने की भिड़ंत- तीन की गयी जान
दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की भिड़ंत में तीन युवकों की मृत्यु हो गयी है।
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के वाल्टरगंज क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की भिड़ंत में तीन युवकों की मृत्यु हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बरहुआ गांव के निकट यह हादसा उस समय हुआ जब दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आमने सामने से भिड़ गयीं। इस हादसे में सुधांशु (19),जिया लाल (30) और सूरज (20) गम्भीर रूप से घायल हो गये। तीनो को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
वार्ता