बिजली लाइन काटने पर उपभोक्ता ने जेई को मारी गोली- मेरठ रेफर

बिजली की लाइन काटने पर जिले में एक उपभोक्ता ने जेई को गोली मार दी।

Update: 2023-05-14 15:18 GMT

बिजनौर। बिजली की लाइन काटने पर जिले में एक उपभोक्ता ने जेई को गोली मार दी। हालत नाजुक होने की वजह से मेरठ रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मंडावर के बिलासपुर इलाके में जेई ने बिजली का बिल जमा न करने पर लाईन काट दी थी। इसी वजह से एक उपभोक्ता ने हाईडिल विभाग के जेई को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि लाइन काटने की वजह से उपभोक्ता बहुत गुस्से में था। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए जेई को मेरठ हॉस्पिटल रेफर किया गया है। आरोपी के खिलाफ बिजली विभाग ने तहरीर दे दी है।

Tags:    

Similar News