हाईवे पर ट्रक में घुसी बस- आगे का हिस्सा खत्म- चार महिलाओं की मौत

बस आगे जा रहे ट्रक के नीचे घुस गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से तहस-नहस हो गया है

Update: 2024-05-17 14:00 GMT

भरतपुर। नेशनल हाईवे पर जयपुर के लिए जा रही बस आगे जा रहे ट्रक के नीचे घुस गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से तहस-नहस हो गया है। इस दुर्घटना में चार महिलाओं की मौत हो गई है। जख्मी हुए दर्जनभर से भी अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को भरतपुर के हलैना के पास नेशनल हाईवे पर हुए एक भीषण हादसे में राजस्थान की राजधानी जयपुर जा रही सवारियों से भरी बस आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मारते हुए उसके भीतर घुस गई है।

यह हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक के साथ टक्कर होते ही बस के अगले हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। दोपहर बाद हुए इस हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई है। घायल हुए तेरह यात्री हलैना हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं।

थाना इंचार्ज बृजेंद्र शर्मा ने बताया है कि हलैना अस्पताल में भर्ती कराए गए 13 लोगों में से आठ घायलों को गंभीर हालत के चलते भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

बाकी बचे पांच घायलों का हलैना हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृत महिलाओं के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे भरतपुर कलेक्टर अमित यादव एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा तथा सीएमएचओ गौरव कपूर ने घायलों का हाल-चाल जाना है।

Similar News