BSF के जवानों का ड्रोन पर अटैक- गिराया गया IED बम किया बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ द्वारा ड्रोन से गिराए गए आईडी बम को बरामद किया गया है।

Update: 2024-02-22 07:05 GMT

नई दिल्ली। कठुआ स्थित हीरानगर इलाके में आसमान में उड़ रहे ड्रोन की गतिविधि को देखते ही बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर अटैक कर दिया। इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ द्वारा ड्रोन से गिराए गए आईडी बम को बरामद किया गया है।

जम्मू के कठुआ स्थित हीरानगर इलाके के मनिहारी क्षेत्र में बुधवार को आधी रात के बाद जब बीएसएफ के जवानों को आसमान में ड्रोन की गति विधियां दिखाई दी तो अलर्ट मोड पर आए बीएसएफ के जवानों ने आसमान में उड़ रहे ड्रोन पर अटैक कर दिया।

 इस दौरान ड्रोन को मार गिराने के बाद बीएसएफ के जवानों द्वारा इलाके में सघनता के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान ड्रोन से गिराए गए आईडी बम को बीएसएफ द्वारा बरामद किया गया है।

 ड्रोन पर हमले और उससे गिराए गए आईडी बम की बरामदगी के बाद बीएसएफ के जवानों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिसके चलते बीएसएफ के जवान इलाके में होने वाली हर गतिविधि पर अपनी नजदीकी नजर रख रहे हैं।

Tags:    

Similar News