कबाड़ कारोबारी के घर में हुआ बम ब्लास्ट- चार की मौत, तीन गंभीर

बम ब्लास्ट में जख्मी हुए तीन लोगों को सीरियस कंडीशन के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Update: 2024-05-13 07:21 GMT

पलामू। कबाड़ तोलते समय कारोबारी के घर में हुए बम ब्लास्ट की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में मृतक कारोबारी और उसका बेटा भी शामिल है। बेटी की हालत गंभीर होना बताई गई है। बम ब्लास्ट में जख्मी हुए तीन लोगों को सीरियस कंडीशन के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में रहने वाले इश्तियाक अंसारी के घर के भीतर हुए बम ब्लास्ट से चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई है। रविवार की देर शाम हुई बम ब्लास्ट की इस घटना के अंतर्गत इश्तियाक अंसारी रोजाना की तरह इलाके में घूम-घूम कर कबाड़ की खरीदारी करके अपने घर आया था।

देर शाम जिस समय वह दिन भर खरीदे गए कबाड़ को तोलने के लिए उसे तराजू पर रख रहा था, उसी समय हुए बम ब्लास्ट की चपेट में कबाड़ कारोबारी इश्तियाक और उसका बेटा शहादत आलम, बेटी अफसाना खातून और रुखसाना खातून के साथ वह खुद भी आ गया।

धमाका होते ही इलाके में बुरी तरह से हडकंप मच गया। बम ब्लास्ट की इस घटना में इश्तियाक अंसारी के शरीर के चीथड़े उड़ गए। अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों के मुताबिक इश्तियाक को किसी ने कबाड़ के रूप में पाइप दिया था, जिसमें ब्लास्ट हुए बम को डालकर रखा गया था। जैसे ही बोरे से तराजू पर पाइप को गिराया गया, वैसे ही बम ब्लास्ट हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया है। इश्तियाक के जख्मी बेटे शहादत अंसारी को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

Similar News