देवी के दर्शन कर वापस आ रहे बोलेरो सवार की कंटेनर से टक्कर- तीन की टूटी सांस की डोर
कंटेनर और बोलेरो जीप की टक्कर में तीन लोगाें की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को कंटेनर और बोलेरो जीप की टक्कर में तीन लोगाें की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। बोलेरो सवार मैहर से शारदा देवी के दर्शन कर वापस आ रहे थे।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में फतेहपुर-लखनऊ बाइपास रोड पर बोलेरो जीप ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से टक्कर मारी। इस हादसे में अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र निवासी शिव कुमारी (48), केशराज पासवान (80) और उनकी पत्नी लखाराज (70) की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी।
इस हादसे में छह लोग घायल हो गये जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कंटेनर और बोलेरो को कब्जे में ले लिया है। दोनों चालक भी पुलिस गिरफ्त में है।
वार्ता