कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग दंपत्ति और बालिका की मौत
कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार एक बुजुर्ग दंपत्ति और 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई।
श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार एक बुजुर्ग दंपत्ति और 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तारासिंह वाली ढाणी निवासी दीप सिंह (60) अपनी पत्नी छिंद्रपालकौर (55) और 10 वर्षीय पोती तनवीरकौर के साथ कल देर रात को मोटरसाइकिल पर हनुमानगढ़ टाउन से वापस अपने गांव जा रहा था। हनुमानगढ़ टाउन-टिब्बी मार्ग पर नंदराम की ढाणी के पास सामने आ रही तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से तीनों घायल हो गए।
लोगों ने तीनों को हनुमानगढ़ टाउन के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां दीपसिंह को मृत घोषित कर दिया गया। तनवीर कौर की भी कुछ देर बाद मृत्यु हो गई। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने छिंद्रपालकौर रको बीकानेर के लिए रैफर कर दिया। बीकानेर ले जाते उसकी भी रास्ते में मृत्यु हो गई।
पुलिस ने सोमवार को तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिए गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मांग की है कि कार चालक को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए।
वार्ता