बस 5 मिनट में बड़ी करामात- बोलेरो से उखाड़ा एटीएम ले गए साथ
सीसीटीवी के माध्यम से खोजबीन में लगी पुलिस अभी तक बदमाशों को नहीं पकड़ पाई है।
जयपुर। बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने केवल 5 मिनट के भीतर बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए अपनी गाड़ी की सहायता से एटीएम उखाड़ा और कैश बॉक्स नहीं टूटने पर उक्त एटीएम को ही अपनी गाड़ी में लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी के माध्यम से खोजबीन में लगी पुलिस अभी तक बदमाशों को नहीं पकड़ पाई है।
राजस्थान के कोटपूतली में कृष्णा टॉकीज के पास स्थापित किए गए पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर शनिवार को आधी रात के बाद 1 बजकर 56 मिनट पर आकर रुकी बोलेरो कार से उतरकर आगे बढा बदमाश एटीएम का शटर खोलकर अंदर घुस गया।
मुंह के ऊपर कपड़ा बांधे हुए भीतर घुसे बदमाश ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया, ताकि भीतर का घटनाक्रम कैमरे के भीतर दर्ज नहीं हो सके। हालांकि एक दूसरे कैमरे के भीतर यह पूरी घटना कैद हो गई है।
1 बजकर 57 मिनट पर दूसरा बदमाश एक हैवी लोडिंग बेल्ट लेकर एटीएम में घुसा और मशीन को उससे बांध दिया। इसके बाद बेल्ट का दूसरा हिस्सा स्कॉर्पियो कार से बांधा गया जिससे खींचकर एटीएम को बदमाशों ने उखाड़ लिया।
सिर्फ 7 सेकंड के भीतर एटीएम सीढ़ियों को तोड़ते हुए बाहर सड़क पर जा गिरा। इसके बाद बदमाशों ने तकरीबन 2 मिनट तक सड़क पर पड़े एटीएम के कैश बॉक्स को तोड़कर रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन जब कैश बॉक्स नहीं टूटा तो बदमाशों ने समय व्यर्थ करने के बजाय एटीएम को ही अपनी गाड़ी में डाला और वहां से फरार हो गए।
एटीएम उखाड़ने की वारदात जिस स्थान पर अंजाम दी गई है वहां से थाना केवल 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।
कोटपूतली थाना अधिकारी राजेश शर्मा के मुताबिक पुलिस द्वारा बैंक मैनेजर से की गई बात में पता चला है कि 8 दिसंबर को एटीएम में 25 रुपए लाख रुपए डाले गए थे, माना जा रहा है कि एटीएम उखाड़ कर ले जाने की वारदात के समय एटीएम के भीतर तकरीबन 20 लाख रुपए होने की संभावना है।
पुलिस घटना के संबंध में आसपास के टीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर एटीएम के साथ फरार हुए बदमाशों को तलाशने में लगी हुई है।