डिप्टी जेलर को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में किया दाखिल
पुलिस ने डिप्टी जेलर को गिरफ्तार करते हुए आज कोर्ट में दाखिल कर दिया है।
चित्रकूट। जिला कारागार चित्रकूट में तैनात डिप्टी जेलर चंद्रकला पत्नी रामायण निवासी, सहरोजा, पोस्ट कुल पकड़ी, थाना पकड़ी, जनपद बलिया है। पुलिस ने डिप्टी जेलर को गिरफ्तार करते हुए आज कोर्ट में दाखिल कर दिया है।
गौरतलब है कि जुलाई 2022 से जिला कारागार चित्रकूट में डिप्टी जेलर के पद पर तैनात थी। अब्बास अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी की चित्रकूट जेल में उसकी पत्नी निकहत से अवैध मुलाकात से संबंधित प्रकरण में जनपद चित्रकूट की पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके न्यायालय विशेष न्यायाधीश कोर्ट संख्या 09, लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा जारी अभिरक्षा वारंट अपराध संख्या 88/2023 ,धारा 387 ,222,186 ,506,201,120B,195A 451,511 /34 आईपीसी व 7/8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 42B, 54 प्रिजनर एक्ट में कोतवाली कर्वी जिला चित्रकूट के अंतर्गत उपरोक्त डिप्टी जेलर को जिला जेल लखनऊ में आज सायंकाल 6:30 बजे दाखिल कर दिया गया।